शिमला: देश के अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में बाल मजदूरी (Child labor in Himachal Pradesh) के मामले काफी कम सामने आते हैं. शिमला जिला में बीते महीनों में विभिन्न ढाबों, व्यावसायिक उपक्रमों व परिवारों में 247 निरीक्षण किया गया, जिसमें से दो मामले बाल मजदूरी के पकड़े गए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. सोमवार को शिमला के बचत भवन बाल श्रम में बचाव एवं पुनर्वास के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष वंदना योगी ने की. इस दौरान उन्होंने किसी परिवार अथवा व्यावसायिक उपक्रम बच्चों को बाल श्रम के प्रति बाध्य करने पर उसके खिलाफ नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी.
वंदना योगी ने बताया कि गलियों में भीख मांग रहे बच्चे अथवा मजबूरी वंश बाल श्रम में बाध्य बच्चों के अधिकारों के रक्षण के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से व्यवहारिक तौर पर इन बच्चों के आंकड़े एकत्र करने साथ ही इन बच्चों के सुधार के लिए आने वाली कठिनाइयों को लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावा कार्यशाला में परस्पर सुझाव आदान-प्रदान कर विचार साझा किए गए. उन्होंने कहा कि बिना सामाजिक सहयोग से बाल श्रम में लगे बच्चों का पुनर्वास संभव नहीं.
उन्होंने कहा कि बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली एजेंसियों को भी सामाजिक सहयोग की जरूरत है ताकि बच्चों के भविष्य को संवारा जा सके और भावी समाज के रक्षण में हम सक्षम हो सकें. उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में अनेक योजनाएं और व्यवस्थाएं लेकर आई है, जिसमें जन सहयोग से ही आगे बढ़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों के हनन की स्थिति देवभूमि में लगभग न के बराबर है उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला इसी संदर्भ में आंकड़े एकत्र करने तथा बच्चों की पहचान सुनिश्चित करने के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए आयोजित की गई थी.
बाल संरक्षण योजनाओं को लेकर डीसी सिरमौर ने की बैठक:वहीं, दूसरी ओरसिरमौरजिला बाल संरक्षण समिति द्वारा सोमवार को डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में डीसी सिरमौर ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिले में बाल संरक्षण के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें. बैठक के बाद डीसी सिरमौर ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी. डीसी ने जिले में बाल अपराधों को रोकने से संबंधित सूचना के लिए टोल फ्री नंबर 1098 का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह नंबर सभी सार्वजनिक स्थलों अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, बस अड्डों व बाजारों में प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि बाल अपराध से संबंधित कोई भी सूचना इस नंबर पर दी जा सके.