हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शूटिंग के लिए हिमाचल आना चाहते हैं फिल्म इंडस्ट्री के लोग, सरकार से अनुमति का इंतजार - हिमाचल प्रदेश न्यूज

'कोविड-19 की वजह से मुंबई में फिल्म सिटी पूरी तरह से बंद है और ऐसे में वहां कोई शूटिंग नहीं हो पा रही है. अब डेली शोज और सीरियल की शूटिंग वाले भी दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं तो ऐसे में हिमाचल के पास भी यह मौका है कि यहां फिल्मों की शूटिंग को लेकर अच्छा प्रमोशन किया जाए और अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन को प्रमोट किया जाए'.

himachal pradesh news, हिमाचल प्रदेश न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 15, 2020, 4:30 PM IST

शिमला:कोरोना की वजह से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से बंद है. ऐसे में फिल्म शूटिंग का काम दोबारा से शुरू किया जा सके इसके लिए अब फिल्म इंडस्ट्री के लोग हिमाचल में शूटिंग करने के लिए आना चाहते हैं. यही वजह है कि वह हिमाचल के प्रोडक्शन हाउस के साथ ही फिल्म कॉर्डिनेटरों के साथ संपर्क कर रहे हैं कि वह शूटिंग के लिए हिमाचल आ सकते हैं या नहीं.

कई प्रोडक्शन हाउस हिमाचल में शूटिंग के लिए आना चाहते हैं और इसके लिए वह यहां के स्थानीय प्रोडक्शन हाउस के लोगों के साथ लगातार संपर्क कर रहे हैं. कई एड फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज की शूटिंग हिमाचल में करने की लोग इच्छा जाहिर कर रहे हैं. जो यूनिट्स हिमाचल में शूटिंग के लिए आना चाहती हैं वह मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही हैं कि जैसे कि सरकार की ओर से हिमाचल में शूटिंग की मंजूरी दी जाती है तो वैसे ही वह अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हिमाचल की वादियों में शूटिंग करने के लिए पहुंच जाएंगे.

वीडियो.

यहां तक कि इसके लिए वह ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी अपने स्तर पर करने के लिए तैयार हैं. शिमला, मनाली, धर्मशाला, किन्नौर सहित हिमाचल के अन्य पर्यटन स्थलों में शूटिंग करने की इच्छा यूनिट्स जता रही हैं, लेकिन फिलहाल सरकार की ओर से इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है.

ऐसे में जो स्थानीय फिल्म कॉर्डिनेटर या प्रोडक्शन हाउस हैं वह भी इस बात को मान रहे हैं कि हिमाचल में जब यूनिट्स शूटिंग के लिए आना चाहती हैं तो सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए और उन्हें कोविड के संकट के बीच में सावधानी के साथ ही नियमों का पालन करते हुए शूटिंग करने की अनुमति देनी चाहिए.

फोटो.

कोविड-19 की वजह से मुंबई में फिल्म सिटी पूरी तरह से बंद है और ऐसे में वहां कोई शूटिंग नहीं हो पा रही है. अब डेली शोज और सीरियल की शूटिंग वाले भी दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं तो ऐसे में हिमाचल के पास भी यह मौका है कि यहां फिल्मों की शूटिंग को लेकर अच्छा प्रमोशन किया जाए और अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन को प्रमोट किया जाए.

शिमला बहल प्रोडक्शन हाउस के कॉर्डिनेटर विकास बहल ने बताया कि उनके पास भी कई शूटिंग यूनिट्स और प्रोडक्शन हाउस के फोन कॉल आ रहे हैं कि वह हिमाचल में शूटिंग के लिए आना चाहते हैं. एड फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज के साथ ही कई फिल्मों की शूटिंग हिमाचल में करने के लिए यूनिट्स के लोग इच्छुक हैं, लेकिन अभी सरकार की तरफ से इसकी अनुमति नहीं ही तो उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.

हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार के पास यह अवसर है कि हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही अपने सरकारी होटलों को जो प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में है उन्हें भी प्रमोट करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड संकट के बीच में हमें अपने प्रदेश को भी सुरक्षित रखना है तो ऐसे में कितने लोग शूटिंग में शामिल होंगे क्या नियम रहेंगे इसके बारे भी सरकार को पूरी तैयारी करनी चाहिए.

फोटो.

सरकार ने अभी नहीं लिया है कोई फैसला

प्रदेश सरकार को भी इस बात की जानकारी है कि शूटिंग यूनिट्स यहां प्रदेश में शूटिंग के लिए आना चाहते हैं और सरकार इस बारे में विचार भी कर रही है. अभी सरकार इस बात पर फैसला इस वजह से भी नहीं ले पा रही है उसकी वजह यह हैं कि मुंबई कोरोना की दृष्टि से रेड जोन है और ऐसे में यहां से यूनिट्स अगर प्रदेश में शूटिंग के लिए आती है तो प्रदेश को किस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है.

ऐसे में सरकार को इस तरह की एसओपी तैयार करनी होगी जिसमें कि पूरे नियम पूरी तरह से स्पष्ट है कि प्रदेश में अगर कुछ शूटिंग के लिए आना चाहता है तो उन्हें कि नियमों के तहत यहां शूटिंग करने की अनुमति होगी और उन्हें क्वारन्टाइन के किस तरह के नियमों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें-बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

ABOUT THE AUTHOR

...view details