हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टियां बिताने के बाद दिल्ली लौटीं प्रियंका वाड्रा, 27 अगस्त को परिवार के साथ पहुंची थी शिमला - Priyanka Gandhi news

कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को सड़क मार्ग से छराबड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. वह 27 अगस्त को बच्चों और अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ शिमला पहुंची थीं.

Priyanka Gandhi Vadra returned to Delhi from Chharabra
फोटो

By

Published : Sep 1, 2020, 7:23 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के छराबड़ा में करीब एक सप्ताह बिताने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी अपने पति राबर्ट वाड्रा और बच्चों के साथ दिल्ली लौट गई हैं. प्रियंका गांधी मंगलवार सुबह 11.30 बजे सड़क मार्ग से छराबड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. बताया जा रहा है कि प्रियंका का छराबड़ा स्थित अपने आवास में 5 सितंबर तक ठहरने का कार्यक्रम था, लेकिन पार्टी की गतिविधियों को देखते हुए प्रियंका को तय कार्यक्रम से पहले ही दिल्ली लौटना पड़ा.

प्रियंका वाड्रा 27 अगस्त को बच्चों के साथ शिमला पहुंची थी और 29 अगस्त को रॉबर्ट वाड्रा भी शिमला पहुंचे थे. वहीं, प्रियंका ने 29 अगस्त को अपने निजी आवास पर बेटे रेहान का जन्मदिन भी मनाया. इस दौरान प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने छराबड़ा के जंगलों में सेर भी की.

बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा का शिमला से करीब 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में आशियाना है. राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के करीब यह स्थान पड़ता है. प्रिंयका ने अपना घर पहाड़ी शैली में बनाया हुआ है. घर बन जाने के बाद इसकी छत को तोड़कर नए सिरे से पूरी पहाड़ी शैली में बनाया गया था. प्रियंका साल में दो से तीन बार परिवार के साथ छुट्टियां मनाने यहां पर आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details