हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, 3 दिन विशेष पूजा-अर्चना के बाद नए घर में करेंगी गृह प्रवेश

छराबड़ा में बने अपने आशियाने में गृह प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को शिमला पहुंचीं. छाराबड़ा में प्रियंका ने आलीशान घर बनाया है.

chharabra shimla

By

Published : Sep 30, 2019, 9:27 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के छराबड़ा में बने अपने आशियाने में गृह प्रवेश के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को शिमला पहुंचीं. छाराबड़ा में प्रियंका ने आलीशान घर बनाया है. नए घर में तीन दिन विशेष पूजा-अर्चना कर हवन किया जाएगा.

गृह प्रवेश की पूजा-अर्चना के लिए दक्षिण भारत से पुजारी बुलाए गए हैं. जिसके बाद विधिवत तरीके से घर मे रहना शुरू किया जाएगा. हालांकि प्रियंका इस मकान में पति के साथ पहले ही रहना शुरू कर चुकी हैं, लेकिन यह शुभ मुहूर्त पर औपचारिक गृह प्रवेश है.

रविवार को प्रियंका ने पूजा-अर्चना की और मौसम खराब होने की वजह से दिन भर घर में ही रहीं. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता भी उनसे मिलने पहुंचे. बता दे इससे पहले प्रियंका वाड्रा ने पसंद न आने पर मकान दो बार तुड़वा दिया था. अब यह मकान दोबारा बन कर तैयार हो गया है.

इससे पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी इस मकान को देखने आ चुके हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने ये जमीन 2007 में खरीदी थी. उस समय करीब 4 बीघा जमीन यहां 47 लाख रुपए में खरीदी थी. हिमाचल सरकार ने लैंड रिफॉर्म एक्ट की धारा-118 के तहत नियमों में ढील दी थी.

आपको बता दें कि इस सेक्शन के तहत यह जरूरी है कि हिमाचल के रहने वाले लोग ही जमीन खरीदें, लेकिन फिर भी उस समय तत्कालीन हिमाचल कैबिनेट ने इस नियम के तहत ढील देते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा को यह जमीन दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details