हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की नहीं खैर अगर लॉकडाउन में वसूले होंगे अतिरिक्त फंड, कल निदेशालय में लगेगी 'क्लास' - हिमाचल न्यूज

स्कूलों ने लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से कितनी फीस और फंड वसूले हैं. इसकी पड़ताल शिक्षा विभाग करने जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक शिमला के निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों और प्रबंधकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Dec 7, 2020, 9:36 PM IST

शिमला: कोरोना संकट के बीच में प्रदेश के निजी स्कूलों ने लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से कितनी फीस और फंड वसूले हैं. इसकी पड़ताल शिक्षा विभाग करने जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक शिमला के निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों और प्रबंधकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों से इस बात की जानकारी ली जाएगी कि लॉकडाउन के बीच निजी स्कूलों ने नियमों के अनुसार अभिभावकों से फीस ली है या नहीं.

फीस वसूली के आधार पर भी निजी स्कूलों से सवाल किए जाएंगे. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से प्रदेश के सभी निजी स्कूलों के प्रबंधकों प्रिंसीपलों को इस बैठक में उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं. निदेशालय में मंगलवार को दोपहर ढाई बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा.

महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के निजी स्कूलों को अभिभावकों से मात्र ट्यूशन फीस लेने के आदेश जारी किए गए थे. इन आदेशों के बाद भी छात्र अभिभावक मंच ने लगातार ये आरोप निजी स्कूलों पर लगाए कि स्कूलों ने पूरी फीस ली है.

वहीं, कुछ स्कूलों ने अभिभावकों से फंड भी वसूले हैं. इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए अब शिक्षा विभाग कार्रवाई करने जा रहा है. निजी स्कूलों की ओर से ली गई फीस और फंड के बारे में जानकारी लेने जा रहा है. इसके लिए विभाग ने बैठक बुलाई है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details