हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

26 नवंबर को हिमाचल में नहीं चलेंगी निजी बसें, यूनियन ने बैठक में लिया फैसला - निजी बस यूनियन हिमाचल न्यूज

26 नवंबर को होने वाले ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में निजी बस चालक परिचालक संघ ने भी जाने का फैसला लिया है. रविवार को शिमला में इसी मुद्दे पर निजी बस चालक परिचालक संघ ने एक बैठक कर ये फैसला लिया.

private bus operator
private bus operator

By

Published : Nov 22, 2020, 4:39 PM IST

शिमला: 26 नवंबर को होने वाले ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में निजी बस चालक परिचालक संघ ने भी जाने का फैसला लिया है. रविवार को शिमला में इसी मुद्दे पर निजी बस चालक-परिचालक संघ ने एक बैठक कर ये फैसला लिया.

हिमाचल प्रदेश निजी बस चालक परिचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास ने बताया कि वह 26 नवंबर को बसें नहीं चलाएंगे. साथ ही बीते चार महीने में जो चालक-परिचालक की मौत हुई है, उन्हें सहायता राशि दी जाएगी. एक चालक जिसकी मौत अभी हाल ही में हुई है, उसकी पत्नी को 2500 रुपये मासिक दिया जाएगा क्योंकि उनकी बेटी 16 साल की है और जबतक 18 साल की नहीं हो जाती यूनियन 2500 रुपये देगी.

वीडियो.

वहीं, यूनियन के जिला अध्यक्ष रूप लाल ने बताया कि आने वाले 26 नवंबर को कोई भी निजी बस नहीं चलाएगा. यदि को मालिक उस दिन अपनी बस में अपने चालक रख कर बस चलाएगा तो यूनियन फिर उस बस में अपने चालक-परिचालक नहीं भेजेगा. चालक परिचालक की कोई सुरक्षा नहीं है क्योंकि आए दिन बस मालिक चालक-परिचालक को निकाल रहे हैं और उन्हें उचित वेतन नही देते.

यूनियन का कहना था की निजी बस चालक परिचालक को आठ घंटे के बजाए 13 घंटे काम लिया जा रहा है. उन्हें कोई ओवर टाइम वेतन नहीं दिया जाता है. उनकी मांग है कि उन्हें डबल ओवर टाइम दिया जाए. उन्हें ईपीएफ भी दिया जाना चाहिए.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, डॉक्टर ने कहा: दिसंबर और जनवरी के महीने हो सकते हैं घातक

पढ़ें:हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, 25 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details