शिमला:नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार अंतिम दौर में है. कांग्रेस भाजपा के बड़े नेता प्रचार कर एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. कांग्रेस द्वारा बीजेपी पोस्टरों में पीएम मोदी की फोटो पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि मोदी के नाम से विपक्षी मित्रों को फिक्र हो रही है. कांग्रेस के पोस्टर में वीरभद्र और डिप्टी सीएम का फोटो नहीं है. जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री का शिमला के विकास में विशेष सहयोग है.
'जनता विरोधी फैसलों से गिरेगी कांग्रेस सरकार': वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी में अस्थाई टीचर की भर्ती की प्रपोजल को सीएम ने ही नकार दिया. कांग्रेस ने पहले भी चिट्ठों पर भर्तियां की है. कांग्रेस की इस तरह के निर्णयों से जग हसाई हो रही है. व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर अव्यवस्था का आलम है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार विश्वास खो चुकी है. कांग्रेस को भाजपा नहीं खुद कांग्रेस के चार महीने की कारगुजारी डुबोने जा रही है. उन्होंने कहा कि अपने ही नेताओं की नाराजगी और जनता विरोधी फैसलों की वजह से ये सरकार खुद ही गिरेगी. जिसमें भाजपा को कोई हाथ नहीं होगा.