हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संकट काल में मदद के लिए आगे आया प्रेस क्लब शिमला, जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन - कोरोना वायरस

प्रेस क्लब शिमला ने बुधवार को राजधानी के बैम्लोई, देवनगर और विकासनगर में रह रहे तीन परिवारों के एक दर्जन सदस्यों को खाद्य सामग्री वितरित की.

Press Club Shimla
फरिश्ता बनकर राशन देने पहुंचा प्रेस क्लब,

By

Published : Apr 2, 2020, 7:58 AM IST

शिमला: लॉकडाउन में गरीबों के लिए प्रेस क्लब शिमला फरिश्ता बन रही है. जिला के विभिन्न जगहों पर जरूरतमंद लोगों को क्लब के सदस्यों ने राशन दिया.

, जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

कर्फ्यू की वजह से रोजगार से वंचित हुए दिहाड़ीदार मजदूरों और गरीब परिवारों को क्लब द्वारा लगातार मदद पहुंचाई जा रही है. बुधवार को राजधानी के बैम्लोई, देवनगर और विकासनगर में रह रहे तीन परिवारों के एक दर्जन सदस्यों को खाद्य सामग्री वितरित की गई.

प्रेस क्लब के पदाधिकारी अपनी निजी गाड़ी में राशन भरकर जरूरतमंदों को मुहैया करवा रहे हैं. प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जरूरतमंद परिवारों में आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज व दूध का वितरण किया.

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने बताया कि प्रेस क्लब द्वारा लगातार जरूरतमंद व बेसहारा लोगों का पता लगाकर उन्हें घर पर राशन पहुंचाया जा रहा है और लॉकडाउन जारी रहने तक यह मदद जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details