हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, छात्रों को देंगी सक्सेस मंत्र, विश्वविद्यालय में तैयारी पूरी - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वह दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. जिसके लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां पूरी कर ली है.

President Draupadi Murmu Shimla visit
President Draupadi Murmu Shimla visit

By

Published : Apr 17, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 6:05 AM IST

शिमला:देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल शिमला आने वाली हैं. 19 अप्रैल यानी कल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में वह दीक्षान्त समारोह में शामिल होंगी. छात्राें काे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सक्सेस मंत्र भी देंगी. यानि देश की राष्ट्रपति मेधावी छात्र-छात्राओं और डिग्री और पीएचडी की उपाधि लेने वालाें काे करीब एक घंटें के कायर्क्रम के दाैरान संबाेधित करते हुए जीवन में सक्सेस हाेने के टिप्स देंगी.

99 पीएचडी धारकाें काे मिलेगी डिग्री: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शैक्षणिक सत्र 2018-19 के मेधावियों को सम्मानित करेंगी. इस समारोह में 99 पीएचडी डिग्री और 101 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. इनमें 71 छात्राएं, जबकि 30 छात्रों को गोल्ड मेडल मिलेगा. इसके अलावा पीएचडी के लिए 57 पुरुष और 42 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. एचपीयू प्रशाासन ने इसकी सूची तैयार कर दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करीब एक घंटें तक एचपीयू में रहेंगी. इस दाैरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

दाेपहर बाद शुरू हाेगा कार्यक्रम: 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में यह दीक्षांत समारोह दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और एचपीयू के वीसी प्रो.सत प्रकाश बंसल करेंगे. इस दीक्षांत समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावा कुछ पूर्व छात्राें काे भी समाराेह में बुलाया गया है.

रिहर्सल में आना हाेगा जरूरी:हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के वीसी प्राे. एसपी बंसल का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए तैयारियों में जुट गया है. आज हाेने वाली रिहर्सल में चयनित छात्र छात्राओं काे हर हाल में आना हाेगा. इस कार्यक्रम की रिहर्सल सुबह 10 बजे विवि ऑडिटाेरियम में हाेगी. उनका कहना है कि इस समारोह के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं के साथ केवल परिवार का एक सदस्य कार्यक्रम में शामिल हो सकेगा.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार शिमला आ रही हैं. वे आज शिमला पहुंचेंगी और 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. वे तीन दिवसीय शिमला दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति का दौरा 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रस्तावित है. इससे पहले सितंबर 2021 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला दौरे पर आए थे. उन्हाेंने भी एचपीयू के मेधावी छात्र छात्राओं काे सम्मानित किया था. ऐसे में एचपीयू के लिए ये ऐतिहासिक क्षण हाेंगे, जब महिला राष्ट्रपति युवाओं काे संबाेधित करने के साथ-साथ डिग्रियां और उपाधि प्रदान करेंगी.

ये भी पढे़ं:President Shimla Visit: राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1500 जवानों पर सुरक्षा का जिम्मा, चप्पे-चप्पे पर खाकी तैनात

Last Updated : Apr 18, 2023, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details