हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर मीट की तैयारियां जोरों पर, प्रदेश को फिल्म उद्योग का पसंदीदा गंतव्य बनाने की कोशिश

शिमला में भारत के फिल्म निर्माता संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गुरुवार को जन सम्पर्क विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर प्रदेश में फिल्म नीति को लेकर बातचीत की.

कुलमीत मक्कड़ और संजय कुंडू

By

Published : Oct 10, 2019, 4:14 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार इन्वेस्टर मीट को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. इंवेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए सरकार के आला अधिकारियों की तरफ से बैठकों का दौर लगातर जारी है. गुरुवार को भारत के फिल्म निर्माता संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलमीत मक्कड़ ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुंडू से मुलाकात की.

इस अवसर पर उप निदेशक (तकनीकी), सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने हिमाचल प्रदेश की फिल्म पॉलिसी की मुख्य विशेषताओं का ब्यौरा दिया. वहीं, कुलमीत मक्कड़ ने मुख्यमंत्री को बॉलीबुड फिल्म निर्माताओं और सिनेमाघर मालिकों से मिलने के लिए मुम्बई आने का निमंत्रण दिया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश की फिल्म नीति, फिल्म निर्माताओं के साथ चर्चा कर सिनेमाघर मालिकों को राज्य में आधुनिक सिनेमाघर स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं. कुलमीत मक्कड़ ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को फिल्म शूटिंग के लिए प्रदेश के अनछुए पर्यटक स्थलों जैसे चांशल, पौंग डैंम, बीड़ बिलिंग व जंजैहली इत्यादि के नाम सुझाए जा सकते हैं.

मक्कड़ ने कहा कि हिमाचल को इसके प्राकृतिक सुंदरता और सुहावने मौसम के चलते हॉलीवुड, नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राईम और अन्य चैनलों को भी हिमाचल प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए आमंत्रित करना चाहिए. इस बैठक के दौरान कुलमीत ने सुझाव दिया कि सरकार प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास के लिए फिल्म से संबंधित संस्थान यहां स्थापित कर सकती है, जिससे युवाओं को फिल्म एवं मनोरंजन जगत में अपना केरियर बनाने का मौका मिलेगा.

बता दें कि इस दौरान संजय कुंडू ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को फिल्म उद्योग का पसंदीदा गंतव्य स्थल बनाने के लिए प्रयासरत है. जिससे प्रदेश में पर्यटन को व्यापक बढ़ावा देने में सहायता मिलेगी. वहीं, राज्य सरकार ने जून, 2019 में नई फिल्म नीति बनाई है. संजय कुंडू ने बताया कि फिल्म उद्योग से सम्पर्क स्थापित करने के लिए सूचना एवं सम्पर्क विभाग के कार्यालय में एक सुविधा केन्द्र जल्द ही स्थापित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details