हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में 21 साल बाद हुई सबसे अधिक बारिश, हिमाचल के इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी - मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. 33 साल बाद सुंदरनगर में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी शिमला में भी सन् 1999 के बाद 31 मई 2020 में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Pre-monsoon rain in Himachal broke all records
हिमाचल में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड

By

Published : May 31, 2020, 9:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार प्री-मानसून सीजन में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. पिछले 24 घण्टों के दौरान शिमला, सुंदर नगर, बंगाणा, बीबीएमबी में कई सालों के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है.

बता दें कि सुंदरनगर में जहां 25 मई 1987 में 90.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी. वहीं, 31 मई 2020 को 98.7 मिलीलीटर बारिश हुई है. 33 साल बाद सुंदरनगर में इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जबकि बंगाणा में भी 2001 के बाद सबसे अधिक 80 मिलीमीटर बारिश हुई.

राजधानी शिमला में भी सन1999 के बाद 31 मई 2020 में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. शिमला में 24 मई 1999 के बाद पहली बार 58.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा बीबीएमबी में भी 2006 के बाद 24 घण्टों के दौरान सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा एक मार्च से 31 मई के बीच पिछले पांच सालों के बाद सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. 2015 में जहा 313 मिलीलीटर बारिश हुई थी. वहीं, 2020 में 270.1 मिलीलीटर बारिश रिकार्ड की गई है.

शिमला में बारिश के दौरान अपने गंतव्य तक जाते लोग

प्रदेश में सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश

इस बार प्रदेश में सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश प्री-मानसून सीजन के दौरान हुई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्री-मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से 19 फीसदी से अधिक बारिश हुई है. 2015 के बाद मार्च से मई महीने के बीच इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा शिमला और सुंदरनगर में इस सीजन में कई वर्षों बाद इतनी ज्यादा बारिश हुई है.

6 जून तक खराब रहेगा मौसम

प्रदेश में 6 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. सोमवार को मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को भी राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जमकर बारिश हुई.

गौर रहे कि पूरे प्रदेश भर खराब मौसम के चलते शिमला का तापमान 17 डिग्री पहुंच गया है. ऊना में जहां दो दिन पहले तापमान 42 डिग्री पहुंच गया था, वहीं रविवार को 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों में भी 18 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले, जिला में अभी तक 111 लोग संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details