शिमला :चुनावी समर में नारों की गूंज जितनी ऊंची होती है, राजनीतिक दलों और नेताओं का जोश उतना ही हाई होता है. भारतीय राजनीति में नारे और खासकर चुनावी नारों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में OPS की बहाली की मांग को लेकर आंदोलन चला था. उस आंदोलन में ठेठ सिरमौरी बोली में एक नारा उछला और देखते ही देखते सबकी जुबां पर चढ़ गया. ये नारा था- 'जोइया मामा मनदा नईं, कर्मचारी री शुणदा नईं'. इस नारे में जयराम ठाकुर को मामा कहकर संबोधित किया गया है और कहा गया है कि जयराम मामा मानते नहीं है और कर्मचारियों की सुनते नहीं है. बेशक ये नारा आजकल न के बराबर सुनाई दे रहा है, लेकिन हिमाचल में चुनावी सीजन में कुछ नारे लंबे समय तक चले हैं. कई बार इन नारों ने सत्ता दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई है. (Famous Slogans in Indian Politics) (Slogans in Election) (Popular slogans from Indian political Parties)
वीरभद्र सिंह राज परिवार से थे तो उनके दौर में ये नारा हर जनसभा में लगता था- 'राजा नहीं फकीर है, हिमाचल की तकदीर है'. वर्ष 2017 में हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के साथ सीएम का नया चेहरा जयराम ठाकुर के रूप में सामने आया था. अब जयराम ठाकुर के लिए नारा लगता है- 'एक बार जयराम जी, बार-बार जयराम जी'. अमित शाह हिमाचल में जनसभाएं करने आए तो कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक नारा कहा- 'मां-बेटे की सरकार'. अमित शाह के मुताबिक दिल्ली से हिमाचल तक कांग्रेस में मां-बेटे का ही बोलबाला है, शाह का निशाना सोनिया-राहुल के साथ-साथ प्रतिभा सिंह और वीरभद्र सिंह पर था. इन दिनों हिमाचल में बीजेपी सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है और नारा दिया गया है 'नया रिवाज बनाएंगे फिर भाजपा लाएंगे'. वैसे भारत में चुनाव और नारे चोली दामन की तरह हैं, इतिहास में कई सियासी नारों ने चुनावों का रुख तक बदला है. (Slogans in Himachal Politics) (Slogans in Himachal Election) (Famous Political Slogans)
आजादी के तुरंत बाद एक नारा लगा था 'खरा रुपय्या चांदी का, राज महात्मा गांधी का', हालांकि आजादी मिलने के कुछ समय बाद ही बापू की हत्या कर दी गई थी. पहले कांग्रेस का चुनाव चिन्ह बैलों की जोड़ी था, तब तत्कालीन जनसंघ का चुनाव चिन्ह दीपक-बाती था. जनसंघ ने उस दौरान चुनावी नारा दिया- 'देखो दीपक का खेल, जली झोंपड़ी, भागे बैल'. जवाब में कांग्रेस का नारा भी कम दिलचस्प नहीं था. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रचार में नारा लगाते थे- 'इस दीपक में तेल नहीं, सरकार बनाना खेल नहीं'. नारों के लिहाज से इंदिरा गांधी का समय बहुत दिलचस्प था. (Popular slogans of Indian politics)
भारत की राजनीति में इंदिरा गांधी का कार्यकाल बेहद घटनापूर्ण रहा है. उनके सक्रिय होने के दौरान कई नारे खूब चर्चित हुए. शुरुआत में ये नारा बहुत गूंजता था- 'जनसंघ को वोट दो, बीड़ी पीना छोड़ दो, बीड़ी में तम्बाकू है, कांग्रेस पार्टी डाकू है'. ये नारा अलग-अलग शब्दों के प्रयोग के साथ लगाया जाता था. इसके अलावा 'इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया' नारा भी खूब चला था. एमरजेंसी के काल में कई नारे गूंजे थे. कांग्रेस का सबसे चर्चित नारा रहा- 'कांग्रेस लाओ, गरीबी हटाओ'. ये नारा हर चुनाव में लगता रहा और फिर विपक्ष ने इसकी काट में नारा दिया- 'इंदिरा हटाओ, देश बचाओ'. (Popular slogans of Indian politics)
एमरजेंसी के दौरान एक बड़ा क्रिएटिव नारा लगा, जो इस तरह था- 'जमीन गई चकबंदी में, मर्द गए नसबंदी में'. नसबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस चारों तरफ से घिरी तो विपक्ष का एक और नारा सामने आया 'नसबंदी के तीन दलाल, इंदिरा, संजय और बंसीलाल'. संजय गांधी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बेटे थे और बंसीलाल हरियाणा के कद्दावर कांग्रेस नेता थे, जो हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे. विपक्ष का एक र नारा खूब चला था. 'संजय की मम्मी बड़ी निकम्मी, बेटा कार बनाता है, मां बेकार बनाती है'. एमरजेंसी के दौरान इन नारों ने कांग्रेस के खिलाफ खूब माहौल बनाया और इंदिरा गांधी को सत्ता गंवानी पड़ी. इंदिरा चुनाव लड़ने के लिए कर्नाटक के चिकमंगलूर गई तो कांग्रेस ने नारा दिया- 'एक शेरनी सौ लंगूर, चिकमंगलूर भई चिकमंगलूर'.
हिंदी के विख्यात लेखक श्रीकांत वर्मा कांग्रेस पार्टी में गहरी पैठ रखते थे. उन्होंने एक क्रिएटिव नारा दिया. 'जात पर न पात पर, इंदिरा जी की बात पर, मुहर लगेगी हाथ पर'. वहीं भाजपा के नारों की बात करें तो सबसे चर्चित रहा था. 'अटल, आडवाणी कमल निशान, मांग रहा है हिंदोस्तान'. इसी तरह वामपंथी दलों का नारा भी खूब चर्चा में रहे हैं. अस्सी के दशक में एक नारे ने खूब सुर्खियां बटोरीं- 'चलेगा मजदूर उड़ेगी धूल, न बचेगा हाथ, न रहेगा फूल'. इसके साथ ही वाम दलों का ये नारा भी खूब चला 'लाल किले पर लाल निशान, मांग रहा हिंदुस्तान'.