हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PWD कार्यालय के 'नाक' तले गुजरने वाली सड़क की हालत खस्ता, लोगों ने की सुधारने की मांग

रामपुर में नए बस स्टैंड को जाने वाली सड़क पार्ट बांग्ला कॉलेज ग्राउंड से लेकर नए बस स्टैंड तक सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. ऐसे में यहां वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.

poor road condition rampur

By

Published : Sep 17, 2019, 9:53 PM IST

रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में नए बस स्टैंड को जाने वाली सड़क पार्ट बांग्ला कॉलेज ग्राउंड से लेकर नए बस स्टैंड तक सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. ऐसे में यहां वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. सड़क की यह दयनीय हालत रामपुर की मुख्य समस्या बनी हुई है.

इस सड़क से हर दिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. इन्हें चलाना चालकों के लिए मुश्किल हो रहा है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. ऐसे में वाहन में बैठे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं यहां पर सड़क के साथ लोक निर्माण विभाग का कार्यालय भी मौजूद है.

कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक के अधिकारी बैठते हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के नाक तले ही सड़क की खस्ता हालत है. इस सड़क की हालत को सुधारने का काम नहीं किया जा रहा है. चालकों का कहना है कि यहां से बसों को चलाना मुश्किल हो रहा है. सड़क की सही हालत न होने से बसों के कई पार्ट भी टूट रहे हैं. इस कारण बसें भी खराब हो रही हैं.

वीडियो.

लोगों ने गुहार लगाई है कि इस सड़क की हालत को सुधारा जाए अन्यथा सड़क में गड्डों के कारण कोई हादसा भी हो सकता है. गौरतलब है कि यह सड़क पहले ही काफी तंग है यहां से बसों को पास लेना भी मुश्किल हो जाता है.

लोक निर्माण विभाग कार्यालय औरआईपीएच कार्यालय के साथ लोग वाहनों को भी पार्क करते हैं. इससे सड़क पर कई बार जाम भी लग जाता है. पुलिस की व्यवस्था न होने से लोग अपने वाहनों को सही ढंग से पार्क नहीं करते हैं. इस वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है.

ये भी पढ़ें: यहां सरकार की खेल नीति नहीं चढ़ रही सिरे, स्पोर्ट्स हॉस्टल में खेलों की जगह लगती है नशेड़ियों की 'महफिल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details