रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में नए बस स्टैंड को जाने वाली सड़क पार्ट बांग्ला कॉलेज ग्राउंड से लेकर नए बस स्टैंड तक सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है. ऐसे में यहां वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. सड़क की यह दयनीय हालत रामपुर की मुख्य समस्या बनी हुई है.
इस सड़क से हर दिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. इन्हें चलाना चालकों के लिए मुश्किल हो रहा है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं. ऐसे में वाहन में बैठे यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं यहां पर सड़क के साथ लोक निर्माण विभाग का कार्यालय भी मौजूद है.
कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता तक के अधिकारी बैठते हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के नाक तले ही सड़क की खस्ता हालत है. इस सड़क की हालत को सुधारने का काम नहीं किया जा रहा है. चालकों का कहना है कि यहां से बसों को चलाना मुश्किल हो रहा है. सड़क की सही हालत न होने से बसों के कई पार्ट भी टूट रहे हैं. इस कारण बसें भी खराब हो रही हैं.