हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में चलाया गया पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान, स्कूली छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक - hiamchal

पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत उपमंडल रामपुर में भी बुधवार को ये अभियान चलाया गया. अभियान में स्कूली छात्रों और नगर परिषद के कर्मचारियों ने भाग लिया.

अभियान में भाग लेते स्कूली छात्र और अन्य

By

Published : Apr 17, 2019, 6:11 PM IST

शिमला/रामपुर: उपमंडल रामपुर में बुधवार को पॉलीथिन हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीएम रामपुर के कार्यालय से लेकर पुराने बस अड्डे तक रैली निकाली गई. रैली में रामपुर स्कूल के छात्र व छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया.

बता दें कि रामपुर में ये अभियान पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत चलाया गया. इस अभियान में स्कूल के छात्र व छात्राएं और नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे. रैली बुधवार सुबह करीब दस बजे एसडीएम कार्यालय से निकली.

अभियान में भाग लेते स्कूली छात्र और अन्य
रैली में छात्रों ने लोगों को जागरूक किया. रैली के बाद सभी छात्र व कर्मचारी पुराने बस अड्डे के पास जाकर इकट्ठे हुए, जहां तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने छात्रों को पॉलीथिन हटाओ अभियान की जानकारियां दी. तहसीलदार रामपुर ने सभी को पॉलीथिन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी.
अभियान में भाग लेते स्कूली छात्राएं

तहसीलदार ने कहा कि पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन पड़ोसी राज्य से विभिन्न प्रकार के पदार्थों की पैकिंग में पॉलिथीन काफी मात्रा में प्रदेश में आ रहा है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करें और लोगों को इस अभियान में शामिल करके कूड़े-कचरे के रूप में पड़े सारे पॉलीथिन को एकत्रित करके स्टोर करें.

अभियान में भाग लेते स्कूली छात्र और अन्य

तहसीलदार ने कहा कि एकत्रित पॉलीथिन को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा और अन्य शेष पॉलीथिन का वैज्ञानिक ढंग से प्रबंधन किया जाएगा. एकत्रित पॉलीथिन का उपयोग जिला में सड़कों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर कचरे के रूप में बिखरा पॉलीथिन एकत्रित करता है तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित दर पर खरीद कर सड़कों के निर्माण के उपयोग में लाया जाएगा.

जानकारी देते तहसीलदार रामुपर

तहसीलदार ने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन जिस भी जगह फेंका जाता है, वहां पर कोई भी पेड़-पौधा नहीं उग पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details