हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Recruitment: हिमाचल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, यहां जानिए कैसे करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. प्रदेश में 1334 कॉन्स्टेबल 932 पुरुष, 311 महिला और 91 कॉन्स्टेबल चालक की भर्ती होगी. भर्ती सूचना एचपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है पर अपलोड कर दी गई है.

Police recruitment process started in Himachal
हिमाचल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया

By

Published : Sep 10, 2021, 9:46 PM IST

शिमला: कोरोना संकट काल में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश में पुलिस में भर्ती होने के लिए युवाओं को सुनहरा मौका मिला है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पुलिस भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें योग्य उम्मीदवार अपना फॉर्म भरकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और पुलिस में भर्ती हो सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कॉन्स्टेबलों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Himachal Pradesh Director General of Police Sanjay Kundu) ने 1334 कॉन्स्टेबल (अर्थात 932 पुरुष, 311 महिला और 91 कॉन्स्टेबल चालक) की भर्ती के लिए शुक्रवार को भर्ती सूचना जारी की है. भर्ती सूचना एचपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of HP Police) पर भी उपलब्ध है (www.hppolice.gov.in) पर अपलोड कर दी गई है. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे संलग्न भर्ती सूचना एचपी पुलिस की वेबसाइट (www.hppolice.gov.in) से डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें:शिमला में बल्क वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस, इतने वार्डों को मिलेगा 24 घंटे पानी

बता दें कि इन दिनों हिमाचल में पुलिस में जाने का युवाओं में क्रेज बढ़ा है. काफी लंबे समय से हिमाचल के युवा पुलिस भर्ती के लिए उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन अब उनके लिए यह मौका मिल गया है. अब इच्छुक युवा पुलिस में भर्ती हो सकते हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन भी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:World Suicide Prevention Day: आत्महत्या के पीछे छुपे होते हैं कई कारण, व्यक्ति पहले दे देता है महत्वपूर्ण संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details