हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ठियोग पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 57.65 ग्राम चिट्टे के साथ पांच गिरफ्तार - मामला दर्ज

ठियोग में पुलिस ने कारवाई 57.65 ग्राम चिट्टे सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यातायात चैकिंग के दौरान एक निजी वाहन को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार पांच लोगों से चिट्टा बरामद किया गया है.

theoge
फोटो

By

Published : Jun 10, 2021, 9:53 PM IST

ठियोग: नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ठियोग में पुलिस ने कारवाई 57.65 ग्राम चिट्टे सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यातायात चैकिंग के दौरान एक निजी वाहन को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार पांच लोगों से 57.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पराला के नजदीक धाली के समीप नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी.

इस दौरान एक स्विफ्ट कार नंबर की जब तलाशी ली गई तो 57.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि कार में सवार सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. DSP ठियोग कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ठियोग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शिलाई: ठोटा गांव की गलियों में दौड़ने लगा करंट, घरों में लगी आग...कई पशुओं की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details