शिमला: चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी और आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबंदी के दौरान शुक्रवार को 708.93 लीटरशराब, 4.703 किलोग्राम गांजा के साथ-साथ नशे के 420 कैप्सूल बरामद किए गए हैं.
नाकेबंदी के दौरान 4.703 किलोग्राम गांजा व 708.93 लीटर शराब बरामद, 23 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी - गंजा
संयुक्त नाकेबंदी के दौरान शुक्रवार को 708.93 लीटर शराब, 4.703 किलोग्राम गांजा के साथ-साथ नशे के 420 कैप्सूल बरामद किए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को 3486 लाइसेंस प्राप्त हथियार जमा हुए और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 53 व्यक्तियों की पहचान की गई है. इसके अतिरिक्त 23 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए, जबकि 37 को पाबंद किया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को कार्यालय में आम जनता से कुल 9, जबकि जिलों में 2 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. उन्होंने बताया कि राज्य व जिले को मिलाकर कुल 183शिकायतों में से 94 शिकायतें निपटा दी गई हैं और 89 शिकायतें लंबित हैं जो कार्रवाई की प्रक्रिया में है.