शिमला: नौकरी का झांसा देकर एक महिला ने शिमला में कुछ लोगों से हजारों रुपये ठग लिए. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
नौकरी का झांसा देकर महिला ने ठगे हजारों, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
शिमला में कुछ युवकों को नौकरी का झांसा देकर महिला ने ठगे हजारों रुपये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला और उसके साथी को किया गिरफ्तार
डिजाइन फोटो
जानकारी के अनुसार, न्यू शिमला थाने में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठ लिए, जिसके बाद पुलिस ने उक्त महिला को पूछताछ के लिए बुलाया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने खबर की पुष्टी करते हुए कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.