शिमलाःकोरोना संकट के कारण लगभग 1 साल के अंतराल के बाद अब स्कूल व कॉलेज फिर से खुल गए हैं. ऐसे में कई नशा तस्कर सक्रिय हों जाते हैं और युवाओं स्कूली छात्रों को अपने जाल में फंसाने की ताक में रहते है.
ऐसे में जिला पुलिस ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वह नशे से दूर रह कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. पुलिस ने युवाओं को भी अलर्ट किया है कि यदि कोई नशा तस्कर स्कूल के आसपास घूमता मिले तो तुरन्त पुलिस या अध्यापक को सूचित करें.
नशे को खत्म करने के लिए पुलिस प्रयासरत
इस संबंध में एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि नशे को खत्म करने के लिए पुलिस प्रयासरत है और नशेड़ियों को पकड़ भी रही है. उनका कहना था कि अब कोरोना के बाद फिर से स्कूल खुल गए है ऐसे में छात्रों से अपील है कि वह नशे से दूर रहकर पढ़ाई में ध्यान दें, यदि कोई स्कूल आसपास नशा तस्कर दिखे तो इसकी सूचना पुलिस या स्कूल में दें.