हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल लोकार्पण समारोह, PM मोदी को सीएम जयराम ने दिया तैयारियों का ब्योरा - PM Modi discussed with CM Jairam

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने हिमाचल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तैयारियों का ब्योरा दिया. मुख्यमंत्री जयराम ने प्रधानमंत्री का सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस टनल के लोकार्पण के लिए हिमाचल आने को मंजूरी देने पर आभार व्यक्त किया.

PM modi himachal visit
PM modi himachal visit

By

Published : Sep 26, 2020, 9:58 PM IST

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने हिमाचल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तैयारियों का ब्योरा दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने हिमाचल के प्रस्तावित दौरे के संबंध में सरकार की तैयारियों से पीएम को अवगत करवाया.

मुख्यमंत्री जयराम ने प्रधानमंत्री का सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस टनल के लोकार्पण के लिए हिमाचल आने को मंजूरी देने पर आभार व्यक्त किया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के सचिव अजय कुमार ने अटल टनल रोहतांग की विशेषताओं पर प्रेजेंटेशन दी.

इस दौरान सीएम के साथ मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

क्या है प्रस्तावित कार्यक्रम ?

अभी तक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे सासे हेलीपैड मनाली पहुंचेंगे. इसके बाद करीब 25 किमी गाड़ी में सफर कर अटल टनल के साउथ पोर्टल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री टनल में 9.9 किमी का सफर तय कर दूसरी तरफ नॉर्थ पोर्टल पहुंचेंगे, जहां बस को हरी झंडी दिखाकर टनल में रवाना करेंगे.

यह कार्यक्रम करीब 10 मिनट का होगा, इसके बाद प्रधानमंत्री 10 किमी दूर सिस्सू में करीब 200 लोगों की रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब 27 किमी वापिस यात्रा कर प्रधानमंत्री सोलंग नाला में जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां से सासे हेलीपेड लौटेंगे इसी बीच प्रधानमंत्री दोपहर के भोजन के लिए भी रुक सकते हैं. पीएम दोपहर बाद वापिस लौटेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे साथ

प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत और तैयारियों को शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम रूप दे दिया गया.

प्रधानमंत्री का चार स्थानों पर स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है. प्रधानमंत्री मोदी सोलंग में जनसभा को संबोधित करेंगे. कोरोना के कारण रैली में दो सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

जिला मुख्यालयों में एलईडी स्‍क्रीन पर होगा प्रसारण

आयोजन का सीधा प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों में एलईडी स्‍क्रीन पर किया जाएगा. लाखों लोगों तक इसकी पहुंच पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया और सरकार के वेब पोर्टल पर प्रसारण होगा. शिमला के रिज और मालरोड पर भी एलईडी स्क्रीनों पर लाइव प्रसारण होगा.

सीएम और विधानसभा अध्यक्ष करेंगे पीएम का स्वागत

प्रधानमंत्री का चौपर जब सासे में उतरेगा उस समय वहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मौजूद रहेंगे.

सरचू में चौपर के न उतर पाने की स्थिति में तीन अन्य स्थानों पर स्वागत की व्यवस्था की है. साउथ पोर्टल पर जलशक्ति मंत्री व राजस्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री रामलाल मार्कंडेय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी मौजूद रहेंगी.

नॉर्थ पोर्टल पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर, वन मंत्री राकेश पठानिया मौजूद रहेंगे, जबकि भुंतर में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज मौजूद रहेंगे. सोलंग में गाविंद सिंह ठाकुर की अगुवाई में स्वागत होगा.

मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और सभी प्रबधों व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से प्रस्तुति दी. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे.

शांता कुमार और धूमल भी रहेंगे मौजूद

शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी रहेंगे मौजूद. अटल टनल के लोकार्पण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के सभी सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे.

सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

पीएम के दौरे को देखते हुए कुल्लू उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने आदेश जारी किया है कि 3 अक्तूबर के माननीय प्रधानमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत अटल टनल रोहतांग के उदघाटन समारोह के पूर्ण होने तक जिला का कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान करेगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details