शिमला: भारत की आजादी में देश के स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. आने वाली पीढ़ियां उनके त्याग और बलिदान को याद रखे, इसके लिए ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला पदमदेव कॉम्प्लेक्स में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है.
केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय और भाषा एंव संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया है. प्रदर्शनी में देश और प्रदेश के महान क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ फोटो देखे जा सकते हैं. प्रदर्शनी में महात्मा गांधी की शिमला यात्रा, क्रांतिकारियों के फोटो, विभिन्न स्वतंत्रता आंदोलन के चित्र, हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो यहां देख सकते हैं.
कई ऐतिहासिक घटनाओं के फोटो मौजूद
इसके साथ ही ताम्रपत्र से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानियों के साथ हिमाचल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. यशवन्त सिंह परमार की फोटो, 1942 में सिरमौर में हुए पझौता आंदोलन की फोटो, डांडी यात्रा, हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी, शिमला कान्फ्रेंस 1945 सहित अन्य कई फोटो भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की है. शिमला में लगी इस प्रदर्शनी को देखने काफी लोग पहुंच रहे हैं.