हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPU ने पीजी-यूजी के छात्रों को दिया श्रेणी सुधार का मौका, हजारों स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ - श्रेणी सुधार

HPU ने पीजी-यूजी के छात्रों को दिया श्रेणी सुधार का मौका, हजारों स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

hpu

By

Published : Feb 3, 2019, 9:03 PM IST

शिमला: प्रदेश विश्वविद्यालय ने हजारों छात्रों को श्रेणी सुधार का मौका दिया है. पीजी और यूजी दोनों डिग्री धारकों को एचपीयू प्रशासन की ओर से ये विशेष अवसर दिया गया है जिसका लाभ उठा कर छात्र अपनी श्रेणी में सुधार कर सकते हैं.
एचपीयू की कार्यकारिणी परिषद में लिए गए फैसले के आधार पर अधिसूचना एचपीयू प्रशासन ने जारी कर दी है. एचपीयू ने छात्रों को ये स्पष्ट कर दिया है कि किस सिलेबस के आधार पर यह परीक्षा होगी और कौन छात्र इसके लिए पात्र होंगे.
एचपीयू की ओर से साल 1990 ओर उसके बाद यूजी स्तर में बीए,बीएससी, बी कॉम पास ओर ऑनर्स के साथ ही ओटी/एमआईएल वार्षिक प्रणाली 2012-13 तक के छात्रों के साथ ही पीजी स्तर के छात्रों को भी श्रेणी सुधार का मौका मिलेगा. छात्रों को इस अवसर के लिए 5 हजार रुपये फीस चुकानी होगी. ये फीस छात्र को प्रति वर्ष/प्रति समेस्टर के हिसाब से चुकानी होगी.
एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि यूजी में वार्षिक प्रणाली के तहत 2012-13 में यूजी के पढ़ाए गए सिलेबस के मुताबिक ही श्रेणी सुधार की परीक्षा होगी. इसके साथ ही 2013-14 ओर 2014-15 के सीबीसीएस के समेस्टर के वो छात्र पात्र होंगे जिनका डिग्री पूरी करने का पांच साल का समय पूरा हो गया है. इन छात्रों के लिए उसी समय के तय सिलेबस और परीक्षा करवाई जाएगी. वहीं, पीजी के स्पेशल चांस के लिए 2000 के बाद पंजीकृत छात्र पात्र होंगे. परीक्षाएं वर्तमान सिलेबस के आधार पर होंगी. पीजी की परीक्षाएं नवंबर दिसंबर में होंगी,जबकि यूजी की मार्च ओर सितंबर में होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details