शिमला: देश भर में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों के आने के बाद से प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस संकट की घड़ी में मदद की लिए भारी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अर्जुन सिंह ने क्षेत्र के लोगों की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5,07,000 रुपये का चेक भेंट किया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मि धर सूद ने महिला मोर्चा की ओर से फेस मास्क और साबुन जैसी कोरोना सुरक्षा किट प्रदान की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों के लिए बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा कोरोना सुरक्षा किट प्रदान करने के लिए उनकी सराहना की.