शिमला: शिमला शहर के लोग पानी के भारी भरकम बिल से परेशान हैं. कहीं 80 हजार तो कहीं एक लाख रुपये तक पानी के बिल आ रहे हैं. जल प्रबधंन ने उपभोक्ताओं को एक साल का इकट्ठा बिल थमा दिया है. जो लोग शिमला से कहीं ओर रह रहें हैं उनके भी बिल भी बहुत ज्यादा आ रहे हैं.
शिमला के संजोली में रह रही जोगिंदर कौर का कहना है कि वे काफी समय से यहां नहीं रह रही हैं, इसके बावजूद उनका पांच हजार पानी का बिल आ गया है, जो कि बहुत ज्यादा है जबकी इससे पहले इतना बिल कभी नहीं आया.