शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने ताज़ा सूची जारी करते हुए देश के 20 शहरों से हिमाचल आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन रखना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे पहले 13 शहरों को सूची में शामिल किया गया था.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन शहरों से आने वाले लोगों का क्वारंटाइन समय पूरा करने के बाद इनका कोविड-19 टेस्ट होगा. टेस्ट में स्वस्थ पाए जाने पर ही अधिक संक्रमण वाले शहरों से लौटने वाले लोगों को घर भेजा जाएगा. राज्य सरकार ने दिल्ली के सभी जिलों और गुरुग्राम को भी अधिक संक्रमण वाले शहरों की सूची में शामिल कर दिया है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य की ओर से जारी संशोधित सूची में मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, थाने, पुणे, हैदराबाद, चेंगलपट्टू, गुरुग्राम, जयपुर, जोधपुर, कोलकाता, दिल्ली के सभी जिला बैंगलूरु और बेंगलुरू अर्बन, पालघार कोलकाता ओरंगाबाद चांगलपट्टू, सूरत, रायगढ़ गुरुग्राम, नासिक नागरेड्डी, थिरुबल्लूर, मधुराई, फरीदाबाद शहर शामिल है.
हिमाचल में अब तक कोरोना पॉजिटिव आए 80 प्रतिशत से ज्यादा मामले भी इन्हीं शहरों से वापस लौटे प्रदेशवासियों के हैं. राहत की बात यह है कि पॉजिटिव आए ज्यादातर लोग संस्थागत क्वारंटाइन वाले हैं. इससे कम्युनिटी ट्रांसफर की संभावनाएं कम हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें-'कर्मचारियों को नहीं मिल रही पगार, सरकार कह रही है प्रदेश के लिए है उदार'