ठियोग:हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस चालक की अजीबोगरीब हरकत की वजह से आज कई यात्रियों को अपनी जान को खतरा पैदा हो गया. दरअसल शिमला से मोगड़ा वाया गागनघाटी जाने वाली बस के चालक ने अपने होश खो दिए.
वीरवार सुबह के समय शिमला की तरफ जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर ठियोग के नजदीक जनोगघट में एचआरटीसी का यह चालक अजीबोगरीब हरकतें करने लग गया और अपना बैग उठाकर यात्रियों पर फैंक दिया. जिससे बस में बैठे यात्री घबरा गए और सभी ने जोर से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया.
'चालक बोला मैं अपनी मर्जी का मालिक हूं'
यात्रियों ने परिचालक को बस रोकने के लिए कहा तो इस दौरान चालक की हरकतों को देखकर कंडक्टर ने बड़ी मुश्किल से बस रुकवाई. जिसके बाद यात्री बस से बाहर उतरे और दूसरी बस लेकर शिमला रवाना हुए. इस दौरान जब हमारे संवाददाता ने चालक से बात की तो उसने कई बातें कह कर अपनी सफाई दी और कहा वो अपनी मर्जी का मालिक है.
'घर जाना है और उसे ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही'
चालक का कहना था कि उसे घर जाना है और उसे ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही, लेकिन क्या ऐसे में किसी की जान को खतरे में डालना लापरवाही नहीं थी जिससे कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
इस बारे में बस के कंडक्टर ने कहा कि यात्रियों की आवाज लगाने के बाद उन्होंने बस रुकवाई और सभी यात्रियों को दूसरी बस में भेज दिया. उनका कहना था कि इस बारे में उन्होंने अपने अधिकारियों को सूचना दी है, लेकिन उन्होंने बस को शिमला लाने के लिए कहा है.
अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं
इस बारे में हमारे संवाददाता ने थाना ठियोग में सूचना दी तो जब इस मामले में रिजनल मैनेजर ने इस बात से पल्ला झाड़ते हुए फोन काट दिया और जब हमने किसी और अधिकारी का नंबर मांगा तो फिर से उन्होंने किसी और काम का बहाना बनाकर कोई बात नहीं की. जिससे पथ परिवहन निगम के ऊपर भी कई सवाल खड़े होते हैं. सवाल ये भी है कि क्या चालक मानसिक रूप से बीमार है तो विभाग ने उसे रुट पर क्यों भेजा. इससे कई यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी.
ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर ने दूर किया सांसों का संकट, हमीरपुर के लिए 20 लाख खर्च कर भेजे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर