शिमला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने किन्नौर के साथ लगती भारत-चीन सीमा पर चीन की संदिग्ध गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम जयराम ठाकुर से यहां और अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने इस संदर्भ में देश के रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर देश की सीमा पर पूरी चौकसी बरतने का आग्रह किया है.
राठौर ने कहा है कि हाल ही में जिस प्रकार चीन ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर देश की जमीन हथियाने की नापाक कोशिश की थी, ऐसा ही कोई प्रयास किन्नौर की सीमा से भी हो सकता है. राठौर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि चीन हिमाचल के किन्नौर जिला के पूह ब्लॉक के कुनो चारङ्ग से लगभग 22 किलोमीटर दूरी पर खेमपुला पास पर गुपचुप तरीके से एक सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चला है.
उन्होंने कहा है कि चीन इस सड़क का उपयोग कभी भी भारत के विरुद्ध किसी भी बुरी मंशा से कर सकता है. राठौर ने कहा कि चीन की ताजा गतिविधियों से किन्नौर में इस क्षेत्र के लोग भय के साए में जी रहें हैं. उनका मानना है कि चीन यहां से कभी भी देश की जमीन पर कब्जा करने की मंशा से किन्नौर के लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.