हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PCC चीफ ने रक्षा मंत्री और CM को लिखा पत्र, किन्नौर-चीन सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आग्रह - himachal congress

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने किन्नौर में चीन की संदिग्ध गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम जयराम ठाकुर से सतर्कता बरतने की अपील की है.

PCC Chief kuldeep  wrote letter to Defense Minister and CM
फोटो

By

Published : Jul 25, 2020, 10:16 PM IST

शिमला: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने किन्नौर के साथ लगती भारत-चीन सीमा पर चीन की संदिग्ध गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सीएम जयराम ठाकुर से यहां और अधिक सतर्कता बरतने की अपील की है. उन्होंने इस संदर्भ में देश के रक्षा मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर देश की सीमा पर पूरी चौकसी बरतने का आग्रह किया है.

राठौर ने कहा है कि हाल ही में जिस प्रकार चीन ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर देश की जमीन हथियाने की नापाक कोशिश की थी, ऐसा ही कोई प्रयास किन्नौर की सीमा से भी हो सकता है. राठौर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि चीन हिमाचल के किन्नौर जिला के पूह ब्लॉक के कुनो चारङ्ग से लगभग 22 किलोमीटर दूरी पर खेमपुला पास पर गुपचुप तरीके से एक सड़क का निर्माण कार्य तेजी से चला है.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा है कि चीन इस सड़क का उपयोग कभी भी भारत के विरुद्ध किसी भी बुरी मंशा से कर सकता है. राठौर ने कहा कि चीन की ताजा गतिविधियों से किन्नौर में इस क्षेत्र के लोग भय के साए में जी रहें हैं. उनका मानना है कि चीन यहां से कभी भी देश की जमीन पर कब्जा करने की मंशा से किन्नौर के लोगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा है कि इस पूरे मसलें को केंद्र से उठाए, जिससे समय रहते यहां किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकें. उन्होंने कहा है कि देश की सीमाओं की रक्षा में अब कोई भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. राठौर का कहना है कि यहां सड़क निर्माण की सूचना स्थानीय लोगों से मिलने के बाद एक वीडियो जारी होने से साफ है कि देश का खुफिया सूचना तंत्र असफल साबित हो रहा है, जो बहुत ही चिंता का विषय है.

राठौर का कहना है कि जिन स्थानीय लोगों ने यह वीडियो बनाया है, उन्हें पुलिस परेशान कर रही है. उनका कहना है कि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि इन लोगों को अपनी भेड़ बकरियां चराने की पूरी छूट दी जानी चाहिए, जिससे यह लोग अपनी सीमा पर नजर रखते हुए चीन की किसी भी संदिग्ध हालात की सूचना प्रशासन बगैर किसी भय के दे सकें.

ये भी पढ़ें:खबर का असर: निजी स्कूल ने कुलदीप के बच्चों की सत्र 2020-21 की फीस को किया माफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details