शिमला:सरकार ने लंबे समय बाद हाल ही में बॉर्डर को खोल दिया है. अब कोई भी व्यक्ति बिना पंजीकरण और कोविड रिपोर्ट के हिमाचल आ सकता है. सरकार के इस फैसले के बाद काफी संख्या में पर्यटक हिमाचल पहुंचने लगे हैं.
जनता को राम भरोसे न छोड़ें जयराम, जांच के बाद ही पर्यटकों का हिमाचल में हो प्रवेश: राठौर - pcc chief kuldeep rathore
अब कोई भी व्यक्ति बिना पंजीकरण और कोविड रिपोर्ट के हिमाचल आ सकता है. कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने सरकार से पर्यटको की कोविड जांच के बाद ही हिमाचल की सीमा में प्रवेश देने की मांग की है.
वहीं, कांग्रेस पार्टी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने सरकार से कोविड जांच के बाद ही पर्यटकों को हिमाचल की सीमा में प्रवेश देने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पर्यटकों के आने के विरोध में नही है, लेकिन जिस तरह से बिना जांच के बाहर से काफी तादाद में पर्यटक पहुच रहे हैं उससे कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है.
राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता को अब राम भरोसे छोड़ दिया है. हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है. सरकार ने प्रदेश की सीमाओं को खोलकर जनता की जान को जोखिम में डाल दिया है. सरकार ने कोरोना वायरस के सामने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. लोगों को खुद इस बीमारी से बचने को कहा जा रहा है. सरकार उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर की तरह बॉर्डर पर ही पर्यटकों की कोविड जांच करे और उसके बाद ही उन्हें प्रदेश में प्रवेश दिया जाए.
बता दें कि बॉर्डर खुलने के बाद शनिवार को शिमला में काफी संख्या में पर्यटक पहुचे. रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा. जहा पर्यटक बिना मास्क घूमते नजर आए. ऐसे में अब कोरोना के मामले बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है.