शिमला: कोरोना महामारी में प्रदेश सरकार का सहयोग न करने को लेकर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि विपक्ष प्रदेश सरकार को कोरोना से निपटने के लिए पूरा सहयोग कर रही है, लेकिन जयराम सरकार को इस संकट से उभरने के लिए विपक्ष के सुझाव राजनीति लग रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओ में आपसी तालमेल न होने के बिंदल के आरोपों पर राठौर ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है.
पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस की चिंता न करे. भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने जहां बाहरी लोगों को लाने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने अस्पताल में घटिया पीपीई किट को लेकर जांच की मांग की है.