हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार पर जमकर बरसे राठौर, विशाल नैहरिया को निष्कासित करने की मांग - kuldeep rathore demand to expel vishal nehriya

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाममात्र की है और कानून व्यवस्था तो है ही नहीं. कुलदीप राठौर ने धर्मशाला विधायक के निष्कासन की भी मांग की है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

By

Published : Jun 27, 2021, 9:00 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 2:10 PM IST

शिमला/ठियोग: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने सरकार पर हमला बोला है. पहले कुल्लू थप्पड़ कांड, अब धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया पर गंभीर आरोप लगे हैं. विशाल नैहरिया पर उनकी एचएएस पत्नी ने मारपीट व शोषण के आरोप लगाए हैं. भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के ऊपर उनकी एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा द्वारा लगाए मारपीट व शोषण के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है.

कांग्रेस ने इसे राजनीतिक रूप भी दे दिया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने नैहरिया और कुल्लू थप्पड़ कांड को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार विफल रही है. पुलिस आपस में ही उलझेगी तो लोगों की सुरक्षा कौन करेगा.

वीडियो

'अधिकारियों को धमकाते हैं मंत्री'

कुलदीप राठौर ने कहा कि पुलिस कर्मी जिन पर पूरे प्रदेश की सुरक्षा का जिम्मा है, वही एक-दूसरे पर लात घूसों की बरसात कर रहे हैं. वो भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने. इससे साबित होता है कि प्रदेश में सरकार नाममात्र की है और कानून व्यवस्था है ही नहीं. राठौर ने कहा कि आज प्रदेश के मंत्री अच्छे अधिकारियों को धमका रहे हैं. जिसका अब भंडाफोड़ हो गया है और जनता सब कुछ जान गई है.

भाजपा विधायक को निष्कासित करने की मांग

साथ ही कुलदीप राठौर ने धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को धर्मशाला के विधायक को निष्कासित कर देना चाहिए. एक ओर तो सरकार महिलाओं को बराबरी का दर्जा और बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा लगा रही है, तो दूसरी ओर इनके विधायक ही महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं.

सीएम से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग

राठौर ने कहा कि जो धर्मशाला में हुआ है, उससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस बारे में खुद संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. सरकार को भाजपा विधायक विशाल नैहरिया को निष्कासित कर पीड़ित महिला को न्याय दिलवाना चाहिए.

ये भी पढे़ं-धर्मशाला: कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की MLA विशाल नैहरिया की गिरफ्तारी की मांग

ये भी पढ़ें-अफसर पत्नी का MLA नैहरिया पर संगीन आरोप, मां बनने के लिए बनाता था दबाव

Last Updated : Jun 27, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details