शिमला/ठियोग: पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने सरकार पर हमला बोला है. पहले कुल्लू थप्पड़ कांड, अब धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया पर गंभीर आरोप लगे हैं. विशाल नैहरिया पर उनकी एचएएस पत्नी ने मारपीट व शोषण के आरोप लगाए हैं. भाजपा विधायक विशाल नैहरिया के ऊपर उनकी एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा द्वारा लगाए मारपीट व शोषण के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है.
कांग्रेस ने इसे राजनीतिक रूप भी दे दिया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने नैहरिया और कुल्लू थप्पड़ कांड को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार विफल रही है. पुलिस आपस में ही उलझेगी तो लोगों की सुरक्षा कौन करेगा.
'अधिकारियों को धमकाते हैं मंत्री'
कुलदीप राठौर ने कहा कि पुलिस कर्मी जिन पर पूरे प्रदेश की सुरक्षा का जिम्मा है, वही एक-दूसरे पर लात घूसों की बरसात कर रहे हैं. वो भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने. इससे साबित होता है कि प्रदेश में सरकार नाममात्र की है और कानून व्यवस्था है ही नहीं. राठौर ने कहा कि आज प्रदेश के मंत्री अच्छे अधिकारियों को धमका रहे हैं. जिसका अब भंडाफोड़ हो गया है और जनता सब कुछ जान गई है.
भाजपा विधायक को निष्कासित करने की मांग