शिमला:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. जहां जनवरी में प्रदेश कोरोना मुक्त हो गया था वहीं, अब फिर से कोरोना के नए केस आने से फिर से हड़कंप मच गया है. ऐसे में आईजीएमसी में कोरोना को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. गेट से लेकर वार्ड ओपीडी तक अलर्ट किया जा रहा है.
IGMC की प्रिंसिपल सीता ठाकुर ने कहा कि इन दिनों कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब टेस्टिंग भी बढ़ाई जाएगी. कोरोना के केस कम होने पर टेस्टिंग भी कम हो रही थी, लेकिन अब फिर से ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग भी होगी. प्रिंसिपल ने सभी अधिकारी व विभागों के एचओडी को दवाइयों का अतिरिक्त स्टॉक उपलब्ध करवाने व वेंटिलेटर को चेक करने सहित ऑक्सीजन तैयार करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि IGMC में रोजाना 3 हजार से 3500 के बीच ओपीडी रहती हैं. ऐसे में काफी ज्यादा भीड़ हो जाती है. यहां पर अस्पताल आने वाले मरीजों व तीमारदारों को भी स्वयं सावधानी बरतनी होगी. मरीजों व तीमारदारों को मास्क पहनने होंगे, ताकि यह महामारी फिर से गंभीर रूप धारण ना कर सके.
दोनों गेट में माइक के माध्यम से किए जा रहे लोग जागरूक: IGMC में दोनों गेटों में अब लोगों को माइक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. जो भी लोग अस्पताल में आएंगे उन्हें कोरोना से बचने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे हैं जो कि अस्पताल में आते समय मास्क तक नहीं पहनते हैं. वहीं, अब सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.
CM सुक्खू कर चुके हैं मास्क पहनने की अपील: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश वासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके. लोगों को अब कोरोना के साथ जीना होगा. इसके लिए सतर्कता जरूरी है.
ओटी ने जाने से पहले मरीजों का होगा कोरोना टेस्ट:IGMC में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मरीजों का ऑपरेशन करवाने से पहले कोरोना टेस्ट किया जाएगा और यदि रिपोर्ट निगेटिव होगी तभी मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा.