हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, फील्ड से वापस बुलाए गए डॉक्टर - ओपीडी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन, सर्जरी और ईएनटी ओपीडी में आ रहे हैं. एक सप्ताह में इनकी संख्या आठ हजार से ज्यादा है. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद फील्ड में भेजे गए डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को वापस बुलाया जा रहा है. कोरोना के चलते ये डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ करीब पांच महीने से फील्ड में सेवाएं दे रहे हैं.

आईजीएमसी अस्पताल
फोटो

By

Published : Jul 7, 2021, 12:58 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के कम होते ही मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने रही है. आइजीएमसी की बात करें तो कोरोना काल मे जहां 500 के लगभग ओपीडी रहती थी. अब ये ओपीडी प्रतिदिन दो हजार से ढाई हजार तक तक पहुंच गई है. ओपीडी में मरीजो की भीड़ को देखते हुए फील्ड में भेजे गए डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को वापस बुलाया जा रहा है.

कोरोना के चलते ये डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ करीब पांच महीने से फील्ड में सेवाएं दे रहे हैं. अब ओपीडी और आपातकालीन विभाग में ली जाएंगी. सबसे ज्यादा मरीज मेडिसिन, सर्जरी और ईएनटी ओपीडी में आ रहे हैं. एक सप्ताह में इनकी संख्या आठ हजार से ज्यादा है.

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते इन डॉक्टरों और स्टाफ को बाद में फिर फील्ड में भेजा जाएगा. बता दें कि कोरोना के चलते सरकार ने सरप्लस डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, नर्सों को इधर-उधर किया था. सरकार ने डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां भी बंद कर दी थी, लेकिन अब छुट्टियां भी बहाल कर दी हैं. स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ने से फील्ड में भेजा गया स्टाफ वापस बुलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कार्डियोलॉजी में वेंटिलेटर पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, IGMC में विशेषज्ञ चिकित्सक कर रहे देखभाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details