शिमला: कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी कैबिनेट को मजबूत करने के लिए विस्तार किया है. कैबिनेट विस्तार में हिमाचल नूं छोकरो का कद एक बार फिर से बढ़ गया है. अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के अलावा खेल एवं युवा मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) की जिम्मेदारी भी मिली. पहले की बात की जाए तो केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और कॉर्पोरेट मामलों के विभाग में अनुराग ठाकुर काफी सक्रिय रहे हैं.
केंद्रीय राजनीति में अनुराग ठाकुर का कद बढ़ने से आने वाले समय में सीएम जयराम ठाकुर को विशेष लाभ मिलेगा. आगामी विधानसभा उपचुनावों और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को लाभ मिलेगा.
कोरोना काल में उन्होंने निर्मला सीतारमण को बेहतरीन टीम वर्क के साथ सहयोग किया. यही नहीं, टीम अनुराग ठाकुर के जरिए सोशल मीडिया व अन्य संचार के साधनों का भरपूर उपयोग करते हुए अनुराग ठाकुर ने कोरोना काल में केंद्र सरकार के कार्यों को बखूबी जनता तक पहुंचाया. समय-समय पर पैकेज तैयार करने में अनुराग ठाकुर ने अपनी आर्थिक समझ का परिचय दिया. संगठन के कार्यों में भी अनुराग ठाकुर केंद्रीय नेतृत्व व राज्य नेतृत्व के साथ खड़े दिखते हैं.
अनुराग ठाकुर युवा नेता हैं. क्रिकेट के लिए उन्होंने काफी कुछ किया है. यहां तक कि क्रिकेट की प्रभावशाली संस्था बीसीसीआई में भी अहम पद पर रहे हैं. मोदी-2.0 में इन्हें वित्त राज्य मंत्री का पद मिला तो राजनीतिक विश्लेषकों को हैरानी नहीं हुई.