हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता विनय के खिलाफ BJP ने थाने में दर्ज की शिकायत, सत्ती की जीभ काटने पर इनाम का किया था ऐलान - लोकसभा चुनाव

प्रवीण शर्मा ने कहा कि विनय शर्मा द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर की गई बयानबाजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है. साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी मामले की शिकायत दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव तक इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगाने की मांग की गई है.

विनय शर्मा और प्रवीण शर्मा

By

Published : Apr 18, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 4:01 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के विवादित बयान के बाद प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सत्ती के बयान के बाद पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की चीभ काटने पर इनाम देने वाला बयान तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की शिकायत बालूगंज थाने में की है.

विनय शर्मा और प्रवीण शर्मा

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ की गई बयानबाजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी मामले की शिकायत दी गई है और चुनाव तक इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगाने की मांग की गई है.

प्रवीण शर्मा ने कहा कि एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान विनय शर्मा ने अपने पहले के बयान जिसमें उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जीभ काटने पर दस लाख रुपये देने की बात कही थी को बढ़ाकर 20 लाख रुपये करके प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था को खुले रूप से चुनौती दी है और बार-बार अपने आपराधिक बयानों से वह प्रदेश के शांतिमय माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. विनय शर्मा कांग्रेस के समय उच्च न्यायालय में उप महाधिवक्ता रह चुके है और कांग्रेस के नेता भी हैं ऐसे में कांग्रेस द्वारा उन पर कोई कार्रवाई न करना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि इस सारी साजिश में पीछे कांग्रेस के बड़े नेताओं का हाथ है.

प्रवीण शर्मा

भाजपा मीडिया प्रभारी ने कहा कि मामले में चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि चुनाव संपन्न होने तक विनय शर्मा के इस तरह की बयानबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए और आईपीसी के साथ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए. प्रवीण शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि संभावित हार के डर से कांग्रेस इस तरह के षड़यंत्र रच रही है. वह जानबूझ कर आपराधिक व असमाजिक तत्वों को बढ़ावा देकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : Apr 19, 2019, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details