हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेंजिन अस्पताल से पंथाघाटी सड़क मार्ग पर गाड़ियां पार्क करने का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण - trouble due to traffic jam in shimla

शिमला के उपनगर पंथाघाटी में सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को हटाने की गुहार लगाने संबंधी याचिका में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. मामले पर सुनवाई 8 दिसंबर को होगी.(High court sought clarification from the government)

High court sought clarification from the government
High court sought clarification from the government

By

Published : Dec 6, 2022, 8:30 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला के विभिन्न उपनगरों में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण पैदल चलने वालों के लिए परेशानी पैदा होती है. शिमला के उपनगर पंथाघाटी में सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से पार्क की गई गाड़ियों को हटाने की गुहार लगाने संबंधी याचिका में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है. पंथाघाटी के समीप एक निजी स्वास्थ्य संस्थान तेंजिन अस्पताल से लेकर पंथाघाटी तक सड़क मार्ग पर पैदल चलने के लिए जगह पर्याप्त नहीं है. (High court sought clarification from the government)

यहां पैदल पारपथ बनाने के मार्ग में बेतरतीब गाड़ियां बाधा बन रही हैं. दरअसल, शहर के नागरिक संदीप चंदेल ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका के अनुसार तेंजिन अस्पताल से पंथाघाटी तक के मार्ग पर लोगों ने गाड़ियां पार्क की हुई हैं. प्रार्थी ने अदालत से गुहार लगाई है कि इन वाहनों को सड़क के किनारे से तुरंत हटवाया जाए. इस याचिका की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान व न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ के समक्ष हो रही है. (parking problem in shimla)

याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के बाद खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई गुरुवार के लिए निर्धारित की है. याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार इस साल 29 मार्च को प्रार्थी संदीप चंदेल को तेनजिन हॉस्पिटल से पंथाघाटी फिर पंथाघाटी से मैहली तक पैदल चलने का रास्ता बनाने का कार्य आवंटित हुआ था. इस काम को 9 माह के भीतर पूरा किया जाना है. यह सड़क मार्ग पंथाघाटी, मैहली व मल्याणा को जोड़ता है.

इस कारण इस क्षेत्र में प्राय: जाम लगा रहता है. उस क्षेत्र में बेतरतीब तरीके से दोनों तरफ की जाने वाली पार्किंग के कारण तय समय में कार्य पूरा कर पाना संभव नहीं लग रहा है. पुलिस प्रशासन व लोक निर्माण विभाग द्वारा इन गाड़ियों की पार्क करने से रोकने के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सर्कुलर रोड शिमला को चौड़ा करने में आ रही दिक्कतों के कारण भी संबंधित ठेकेदार ने प्रशासन से रुकावट से मुक्त रास्ता दिलवाने की मांग की थी. (trouble due to traffic jam in shimla)

शिमला में पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. यहां शिमला में 90 कांस्टेबल हर समय ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए तैनात रहते हैं. पुलिस प्रशासन के अनुसार शहर में 21 मोटरसाइकिल और 3 क्रेन लगाए गए हैं. ट्रैफिक को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए मुख्य सड़क के लिए हर एंट्री पॉइंट पर पुलिस कर्मी तैनाती किए गए हैं. अब मामले पर सुनवाई 8 दिसंबर को होगी. (Parking hearing in High Court on December 8)

ये भी पढ़ें : सात साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी को फांसी की सजा पर हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित, बद्दी में हुई थी दरिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details