शिमला: कोरोना वायरस की वजह से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थानों को दोबारा खोलने को लेकर अभिभावक अब अपनी राय देंगे. अभिभावकों की राय पर ही यह निर्भर करेगा कि स्कूल कब और कैसे खोले जायेंगे.
इसे लेकर प्रदेश शिक्षा निदेशालय की ओर से भी अभिभावकों को अपनी राय देने के लिए कहा गया है. अभिभावकों से पूछा गया है कि दोबारा स्कूल खोलने को लेकर उनकी क्या राय है और स्कूलों को कब और किस आधार पर खोला जाना चाहिए.
अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जो भी राय देंगे उसी के आधार पर यह फैसला लिया जाएगा कि शैक्षणिक संस्थानों को कब और किस तरह से खोला जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों की यह राय केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेशों के अनुसार मांगी गई है.
मंत्रालय ने संस्थानों को दोबारा खोलने को लेकर अभिभावकों की राय को अहम माना है. ऐसे में अभिभावक जिस तरह की सहमति अपनी फीडबैक के माध्यम से जतायेंगे उसी के आधार पर आगामी समय में यह फैसला लिया जाएगा कि शैक्षणिक संस्थानों को कब खोला जाएगा. अभिभावक अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में स्कूलों के दोबारा खोलने के पक्ष में है या नहीं इसे लेकर भी वह अपना फीडबैक देंगे.