शिमला: जिला के डीडीयू अस्पताल में जल्द ही नया ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर देगा. डीडीयू में ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी पहुंच चुकी है. अब इस सप्ताह तक अस्पताल प्रशासन के पास अपना ऑक्सीजन प्लांट हाेगा और मरीजाें काे यहां पर ऑक्सीजन की कमी नहीं खलेगी. अभी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ऑपरेशन वाले मरीजाें काे सबसे ज्यादा जरूरत रहती है. इसके अलावा इमरजेंसी में भी यहां पर ऑक्सीजन की जरूरत रहती है. ऑपरेशन के दाैरान यहां पर रोजाना ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, लेकिन हिमाचल में ऑक्सीजन केवल मंडी जिला और आईजीएमसी में तैयार होती है.
डीडीयू में अपना ऑक्सीजन प्लांट ना हाेने के कारण उन्हें इमरजेंसी में आईजीएमसी से ऑक्सीजन लेनी पड़ती थी. ऐसे में कई बार इमरजेंसी में ऑक्सीजन ना हाेने से मरीज काे आईजीएमसी रेफर करना पड़ता है. मगर अब अपना ऑक्सीजन प्लांट हाेगा ताे यहां पर मरीजाें काे रेफर करने की जरूरत नहीं रहेगी.
एक मिनट में 300 लीटर ऑक्सीजन तैयार