हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में हेरिटेज ट्राइएंगुलर टूअर का आयोजन, पर्यटकों को करवाई गई ऐतिहासिक स्थलों की सैर - हेरिटेज

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसोसिएशन की इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिमला के पर्यटन के लिए बेहद सराहनीय है. इस टूअर में पर्यटकों को शिमला की इस तरह की धरोहरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जहां वो घूम नहीं पाते हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 4, 2019, 7:48 PM IST

शिमला: समर फेस्टिवल के दौरान हेरिटेज ट्राइएंगुलर टूअर का आयोजन किया गया. इस टूर के माध्यम से पर्यटकों को निःशुल्क शिमला के हेरिटेज स्थलों की सैर करवाई गई. यह व्यवस्था टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से पर्यटकों के लिए विशेष रूप से की गई. टूअर का शुभारंभ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया.

इस दौरान उन्होंने टूअर में जाने वाले पर्यटकों को गुलाब की कली भेंट कर रवाना किया. इस अवसर पर मेयर कुसुम सदरेट, डिप्टी मेयर राकेश शर्मा,डिप्टी डारेक्टर टूरिज्म, एसडीएम शिमला के अलावा हमारे होटल और ट्रैवल एजेंट मेंबर्स भी उपस्थित रहे. इस टूअर में दिल्ली, उत्तरप्रदेश और बंगाल से आए पर्यटकों ने एडवांस स्टडीज, स्टेट म्यूजियम, अनाडेल आर्मी हेरिटेज म्यूजियम का भ्रमण किया.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने एसोसिएशन की इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रयास शिमला के पर्यटन के लिए बेहद सराहनीय है. इस टूअर में पर्यटकों को शिमला की इस तरह की धरोहरों के बारे में जानकारी दी जा रही है जहां वो घूम नहीं पाते हैं.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज
शिमला में आने पर पर्यटक सिर्फ मॉल रोड ओर रिज तक ही सीमित रह जाते हैं और यहां के अनेकों हेरिटेज स्थलें पर नहीं जा पाते हैं. ऐसे में पर्यटक इन स्थलों तक पहुंचे इसके लिए एसोसिएशन की ओर से ये पहल की जा रही है. एसोसिएशन की ओर से समर फेस्टिवल में जिला प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले फूड फेस्टिवल में एक स्टॉल हिमाचली फूड को प्रमोट करने के लिए भाी लगाया जा रहा है. वहीं, 6 जून को निशुल्क गाइडेड हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details