शिमलाः हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को भोजन अवकाश के बाद बजट पर सामान्य चर्चा का सिलसिला जारी रहा. बुधवार को पक्ष और विपक्ष के कुल 11 सदस्यों ने सामान्य चर्चा पर भाग लिया.
बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट पर अच्छी चर्चा रही और अच्छे सुझाव भी आये. यही लोकतंत्र की खासियत है कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. चर्चा में कुल 37 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमे कांग्रेस के 16 सदस्य शामिल रहे. सीएम ने कहा कि सरकार का 13 महीने का कार्यकाल एक साल विकास का ईमानदार प्रयास का, यही प्रयास हमारी सरकार ने किया.
विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी आपकी वरना आप ऐसे न थे. उन्होंने कहा कि 2019-20 का बजट पेश किया, लेकिन विपक्ष के नेता 2018-19 के बजट पर ही चर्चा करते रहे. काश आपने कुछ जिक्र इस बजट का भी किया होता. सीएम ने कहा कि हमने एक शुरूआत की ताकि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सम्मान दिया जा सके. इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 2 लाख 53 हजार हो गई. वहीं 70 से 80 साल के 1.58 लाख वृद्धों को लाभ मिला.