हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू के प्रदर्शन में शामिल होने पर उठाए सवाल, कहा- न्यायालय के खिलाफ कर रहे धरना - CM सुक्खू के प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा धरना प्रदर्शन करने पर सवाल खड़े किए है. दरअसल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द की गई है. जिसके खिलाफ कांग्रेस द्वारा आज शिमला में प्रदर्शन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू के प्रदर्शन में शामिल होने पर उठाए सवाल.
जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू के प्रदर्शन में शामिल होने पर उठाए सवाल.

By

Published : Mar 24, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 9:07 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.

शिमला:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद हिमाचल में लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के बाद कांग्रेस द्वारा देशभर में इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदेश की राजधानी शिमला में भी कांग्रेस द्वारा आज विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया. अब इस प्रदर्शन पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस का इस तरह से विरोध करना गलत है. यह फैसला जिला न्यायालय द्वारा सुनाया गया है और उसके विरोध में कांग्रेस के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि सही नहीं है. कांग्रेस को कानूनी लड़ाई लड़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जनसभा में भाषण दिया जिसके चलते यह परिस्थितियां बनी है और एक मानहानि का मामला सामने आया था जिस पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला कोर्ट ने 2 साल की उन्हें सजा सुनाई और जमानत भी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई भाजपा, षडयंत्र के तहत रद्द की लोकसभा की सदस्यता: CM सुक्खू

उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्यायालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि मुख्यमंत्री एक संवैधानिक दायित्व पर हैं. ऐसे में उनका किसी भी प्रदर्शन में हिस्सा लेना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जब मुख्यमंत्री थे तो कभी भी किसी भी धरने प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए और ना ही हिस्सा लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस का विरोध औचित्य हीन: धूमल

Last Updated : Mar 24, 2023, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details