शिमला: राजधानी शिमला के पार्कों की कायाकल्प होने वाली है. स्मार्ट सिटी के तहत जहां पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहीं, पार्कों में अब घूमने के साथ ही कसरत भी कर सकेंगे. शहर के पार्कों में ओपन जिम बनाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने सभी पार्षदों से पार्कों की लिस्ट मांगी है. शहर के पार्कों के सौन्द्रीयकरण के साथ ही लोगों के लिए ओपन ईयर जिम की सुविधा दी जाएगी. पार्कों को पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा.
पार्कों में फाउण्टेन के साथ ही बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में अधिकतर कार्य शुरू कर दिए गए हैं. पार्किंग पार्क पाथ बनाने के साथ ही अब पार्कों का सौन्द्रीयकरण किया जा रहा है.