हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला के पार्कों की स्मार्ट सिटी के तहत बदलेगी तस्वीर, बनाए जाएंगे ओपन एयर जिम - शिमला न्यूज

शहर के पार्कों में ओपन जिम बनाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने सभी पार्षदों से पार्कों की लिस्ट मांगी है. शहर के पार्कों के सौन्द्रीयकरण के साथ ही लोगों के लिए ओपन ईयर जिम की सुविधा दी जाएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 12, 2020, 6:30 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के पार्कों की कायाकल्प होने वाली है. स्मार्ट सिटी के तहत जहां पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहीं, पार्कों में अब घूमने के साथ ही कसरत भी कर सकेंगे. शहर के पार्कों में ओपन जिम बनाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने सभी पार्षदों से पार्कों की लिस्ट मांगी है. शहर के पार्कों के सौन्द्रीयकरण के साथ ही लोगों के लिए ओपन ईयर जिम की सुविधा दी जाएगी. पार्कों को पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा.

वीडियो

पार्कों में फाउण्टेन के साथ ही बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे. स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर में अधिकतर कार्य शुरू कर दिए गए हैं. पार्किंग पार्क पाथ बनाने के साथ ही अब पार्कों का सौन्द्रीयकरण किया जा रहा है.

पार्कों में घूमने के साथ ही लोगों को कसरत के लिए ओपन एयर जिम बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा. गोल पहाड़ी अन्नाडेल में आधुनिक पार्क का निर्माण किया जाए रहा है, जहां ओपन जिम के अलावा वाटर फाउंटेन के साथ ही वाईफाई की सुविधा भी होगी.

इसके साथ ही रानी झांसी पार्क ओर दौलत सिंह पार्क का भी सौन्द्रीयकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. बता दें कि राजधानी शिमला में काफी तादात में पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन शहर में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कोई स्थल नहीं है. स्मार्ट सिटी के तहत रिज पर जहां म्यूजिकल फाउंटेन का कार्य किया जा रहा है. वहीं, शहर के पार्कों को भी पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र के रूप में तैयार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details