हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में खतरा बने पेड़ों से मिलेगी राहत, MC की इस फैसिलिटी से घर बैठे ही सॉल्व होगी प्रॉब्लम - खतरा बने पेड़

शिमला में घरों के लिए खतरा बने पेड़ों को कटवाने के आवेदन करने के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. घर बैठे पेड़ काटने के लिए अप्लाई करने के लिए निगम जल्द ऑनलाइन सुविधा शुरू करेगा.

tree cutting

By

Published : Sep 11, 2019, 10:59 PM IST

शिमला: बिजली, पानी और कूड़ा शुल्क ऑनलाइन जमा करवाने की सुविधा देने के बाद अब लोग घर बैठे ही पेड़ों को कटवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. नगर निगम जल्द ही शिमला वासियों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा देने जा रहा है.

महापौर कुसुम सदरेट

नगर निगम ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है और जल्द ही लोगों को ये सुविधा देने जा रहा है. शहर में लोगों के लिए सैकड़ों पेड़ खतरा बने हुए हैं. बरसात में लोगों को इन पेड़ों के गिरने का डर सताता रहता है. लोग इन पेड़ों को कटवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं. आवेदन के बाद भी लोगों को आवेदन की क्या स्थिति है, उसकी जानकारी के लिए नगर निगम आना पड़ता है, लेकिन अब नगर निगम लोगों को नगर निगम के चक्कर लगाने से छुटकारा दिलाने जा रहा है.

महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि लोगों को पेड़ों को कटवाने के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब इससे छुटकारा दिलाने के लिए ऑनलाइन करने जा रहे हैं ताकि लोग घर बैठे ही पेड़ों को कटवाने के लिए आवेदन कर सके.

बता दें कि नगर निगम ने 11 तरह की सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है. इसमें पानी बिजली, कूड़ा शुल्क, प्रोपर्टी टैक्स, नक्शा पास करवाने के साथ अन्य सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें- मनाली में आयोजित हुई मिनी इन्वेस्टर मीट, 2100 करोड़ के 92 MoU साइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details