शिमला:देश में पहले टमाटर लाल हुआ था इस बार प्याज की बारी है. हिमाचल के कुछेक जिलों में प्याज के रेट 60 रुपये प्रति किलो पहुंच चुके हैं. धीरे-धीरे सभी जिलों में प्याज के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें भी टमाटर की कीमतों की तरह बढ़ेंगी और लोगों को रुलाएंगी. वहीं, नवंबर में दिवाली है, तो ऐसे क्यास लगाए जा रहे हैं कि कहीं दिवाली की रौनक प्याज कम ना कर दे.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश से सोलन जिले में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. इसके साथ ही मंडी जिले में 60 से 65 रुपये, नाहन में 60 रुपये किलो, चंबा में 50, पांवटा साहिब में 50. ऐसे में बाकि जगहों में दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, सोलन में इन दिनों प्याज नासिक से पहुंच रहा है. कम मात्रा में प्याज आने के कारण दामों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
वहीं, अगर देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 27 अक्टूबर को दिल्ली के बाजार में प्याज 90 रुपये प्रति किलो बिका और बहुत जल्द प्याज का दाम 100 पार कर जाएगा, ऐसा इसलिए कि हर रोज प्याज 10 से 20 किलो महंगा हो रहा है. वहीं, दुकानदारों यह अंदेशा जता रहे हैं कि दिल्ली में जल्द ही प्याज की कीमतें 100 रुपये किलो तक पहुंच सकती हैं. दिल्ली के आरके पुरम इलाके में 1 किलो प्याज का रेट 90 किलो तक पहुंच गया है. ऐसे में इस महंगाई से लोग परेशान हो रहे हैं.