हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुमारसैन में दर्दनाक सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल - कुमारसैन सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

शिमला के कुमारसैन में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि इस दुर्घटना में अन्य एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है.

one person died in car accident kumarsain
कुमारसेन सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Dec 27, 2019, 2:54 PM IST

शिमला:जिला शिमला के कुमारसैन में एक सड़क हादसा सामने आया है. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया.

बता दें कि यह हादसा शुक्रवार सुबह 6 बजे पेश आया है. हादसे के तुंरत बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके के पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया

मिली जानकारी के अनुसार वाहन में बैठे लोग शिमला में आयोजित भाजपा की रैली में शामिल होने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वाहन काफी तेज रफ्तार से अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. जिस कारण यह हादसा पेश आया है. इस दुर्घटना में दलीप पुत्र भजन सिंह उम्र 34 साल गांव थैमागांरंग तहसील सांगला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सांगला जिला किन्नौर के रहने वाले जयराम हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए.

पुलिस घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएचओ कुमारसैन ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिना लाइसेंस राफ्टिंग करवाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 3 संचालकों पर लगा 35 हजार का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details