शिमला: रेलवे प्रबंधन ने शिमला कालका रेलवे मार्ग पर चल रही एक विशेष ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 1 मई से स्पेशल ट्रेन नंबर 04527/04528 कोविड-19 और कम ऑक्यूपेंसी के चलते अगले आदेशों तक नहीं चलेगी.
यह ट्रेन कालका से सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर रवाना होती है और शाम को शिमला से कालका के लिए पांच बजकर 55 मिनट पर चलती है, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण रेलवे ने इसे अगले आदेशों तक बंद करने का फैसला लिया है. इसकी सूचना रेलवे विभाग ने संबंधित स्टेशनों पर भी दे दी है और बुकिंग करवा चुके यात्रियों को भी इसके बारे में सूचना दे दी गई है.
विस्टाडोम ट्रेन भी हो चुकी है बंद
शिमला-कालका रेलवे मार्ग पर बीते वर्ष ही स्पेशल ट्रेन शुरू की गई थी. स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने पर यात्रियों को बड़ी रहात मिली थी. विंटर सीजन के दौरान इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी अधिक रही थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बीच यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है. इसके चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है. गोरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण हिमाचल में पर्यटक आने कम हो गए है. इसी को देखते हुए 24 अप्रैल से हिमदर्शन विस्टाड्रोम ट्रेन भी बन्द कर दी गयी है.
रेलवे को हो रहा घाटा
बता दें कि कालका शिमला विश्व धरोहर रेल ट्रैक पर शुरुआत में चार स्पेशल ट्रेन के साथ सर्विस ट्रेन को चलाया हुआ है, लेकिन अब इन ट्रेनों को चलाने के लिए यात्री नहीं मिल पा रही हैं. ट्रेनों में ऑक्यूपेंसी बहुत कम है, जिससे ट्रेनें खाली दौड़ रही हैं और रेलवे को भी घाटा सहना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:सिनेमाघरों पर भारी पड़ रही कोरोना की दूसरी लहर, संभलते-संभलते फिर लड़खड़ाया थिएटर व्यवसाय