शिमला: हिमाचल के शिमला जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि पुलिस चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. चोरी का नया मामला शिमला के जुन्गा में आया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को धर दबोचा है. जुन्गा के तहत आने वाले क्षेत्र गांव नेहरा में एक व्यक्ति के घर से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी करने वाले आरोपी का पुलिस ने धर दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को इसी गांव के साथ लगते क्षेत्र कोटी से गिरफ्तार किया है. (Theft incident in Shimla)
आरोपी की पहचान अजय शर्मा निवासी कोटी के तौर पर हुई है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. चोरी की वारदात बीते 16 नवंबर को सामने आई थी. पुलिस को जुन्गा चौकी के तहत नेहरा निवासी दीवान चंद नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसका परिवार और वह काम करने खेत में गए थे. शाम के समय में जब वापस लौटे तो घर से 70 हजार रुपए की नकदी व दो सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने के दो टॉप्स व चांदी की ज्वैलरी चोरी हुई है. तभी पुलिस ने दीवान चंद की शिकायत पर ढली थाना के तहत आईपीसी की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज किया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. (theft case in Shimla)