शिमला: रोहड़ू के चिड़गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से 3 संदिग्धों की शिनाख्त भी की है. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
रोहड़ू के चिड़गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या, CCTV फुटेज में दिखे 3 संदिग्ध - himachal government
रोहड़ू के चिड़गांव में एक बृद्ध महिला की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे तीन संदिग्धों को देखा गया है.
रोहड़ू
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को रोहड़ू के चिड़गांव में एक वृद्ध महिला की तीन लोगों ने गला घोट कर हत्या कर दी. मृतका की पहचान रामपती (75) पत्नी स्व. केदार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे तीनों युवक कश्मीरी तहबाजारी लग रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने सभी पुलिस थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने की है.