शिमला: रोहड़ू में पंचायती राज चुनाव संपन्न होने के बाद रोहड़ू एवं छौहारा विकास खंण्ड के प्रधान एवं उपप्रधानों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सीमा महाविद्यालय के सभागार में हुआ. इस अवसर पर एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने रोहड़ू विकास खण्ड की 37 पंचायतों व छौहारा विकास खण्ड की 27 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई.
एसडीएम रोहड़ूने पंचायती राज अधिनियम की दी जानकारी
इस अवसर पर एसडीएम रोहड़ू नें पंचायत प्रतिनिधियों को पद ग्रहण करने पर शुभकामनाए दी हुए उन्होंने विकासक कार्यों के प्रति मजबूत इच्छा शक्ति रखने का मंत्र प्रदान किया उन्होंने बताया कि पंचायती राज अधिनियम के तहत जनप्रतिनिधियों को जो शक्तियां प्रदान की गई हैं, उनको अमल में लाते क्षेत्र के विकास की रूप रेखा तैयार करे.
वर्षा जल भंडारण टैंक बनाने की प्राथमिकता पर बल