हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री से मिला नर्स एसोसिएशन, खाली पदों को भरने समेत उठाई ये मांगें - हिमाचल में बेरोजगारी

नर्स एशोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को अध्यक्ष ज्योति वालिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा और अपनी मांगो को पूरा करने की मांग की.

स्वास्थ्य मंत्री से मिला नर्स एशोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Jun 19, 2019, 7:47 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 5:21 PM IST

शिमलाः प्रदेश के अस्पतालों में नर्स के खाली पड़े पद अब मरीजों पर भारी पड़ने लगे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या से नर्सों को काम करना मुश्किल हो रहा है. अस्पतालों में एक नर्स के हवाले 70 से अधिक मरीज रहते हैं. इसी मांग को लेकर मंगलवार को ट्रेंड नर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष ज्योति वालिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मिला.

प्रतिनिधिमंडल ने एक मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा और अपनी मांगो को पूरा करने की मांग की. इस पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि स्वास्थ्य निदेशक के साथ चर्चा करके जल्दी ही मांगो को पूरा कर दिया जाएगा.

बता दें कि इनकी मांगों में मुख्यत स्टाफ नर्स का वार्ड सिस्टर के लिए प्रमोशन समय पर किया जाए. अस्पतालों में खाली पड़े नर्स के पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, स्टाफ नर्सिस का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर किया जाए, वार्ड सिस्टर का नाम वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर किया जाए, नर्सिस को 13 महीने का वेतन वर्तमान पे-स्केल के साथ दिया जाए और नर्सिस हॉस्टल की छतों की मरम्मत की जाए शामिल है. ज्योति वालिया ने कहा कि नर्स के हितों की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा है. साथ ही मांगों को जल्द पूरी करने की मांग की गई.

Last Updated : Jun 19, 2019, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details