शिमलाः हिमाचल प्रदेश में स्नातक के तीसरे वर्ष के विद्यार्थियों की कराई जा रही परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई ने 7 जुलाई तक भूख हड़ताल (hunger strike) जारी रखने का ऐलान किया है. एनएसयूआई(NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार ने परीक्षाएं स्थगित नहीं की तो एनएसयूआई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी.
विद्यार्थियों की सेहत के साथ खिलवाड़
एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि संकट के समय में विद्यार्थियों की परीक्षा करवा कर जान को जोखिम में डाला जा रहा है. छतर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि सरकार का सारा ध्यान राजनीति पर है और विद्यार्थियों के बारे में सरकार नहीं सोच रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर छात्रों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.